
नव निर्मित सड़क को लेकर चल रहे विवाद …..आरोप प्रत्यारोप …बस अब कलेक्टर भीम सिंह का प्रहार …..कहा होगी जांच ……और जो भी ……पढ़े पूरी खबर
रायगढ़, ।
शहर में नवनिर्मित बीटी.सड़कों के निर्माण में कमजोर गुणवत्ता को लेकर मिली शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा कि निर्माण कार्यों की जांच की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। अच्छी गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण हमारी प्राथमिकता है। ऐसे में इतनी जल्दी सड़कों के खराब होने की बात अगर सामने आ रही है तो इसकी जांच की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सड़क निर्माण में लापरवाही को लेकर सभापति नगर निगम श्री जयंत ठेठवार ने कलेक्टर श्री भीम सिंह को पत्र-प्रेषित करते हुये सड़कों के निर्माण कार्य में कमजोर गुणवत्ता व स्वीकृत प्राक्कलन के मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं कराए जाने की बात का उल्लेख कर सड़क निर्माण की जांच कराये जाने के संंबंध में मांग की थी। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने पत्र को संज्ञान में लेते हुये सड़क निर्माण कार्यों की जांच कराये जाने की बात कही।