♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दिल्ली तक पहुंचीं…चिरमिरी जमीन धंसकने की गूंज…Ex MLA दीपक पटेल की पहल पर पूर्व CM डॉ. रमन ने फोन पर व सांसद पांडेय ने कोयला मंत्री से मिल…

 

कोरिया / हल्दीबाड़ी स्टेट बैंक के पास जमीन धंसकने की घटना को लेकर डॉ० रमन सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा ने कोयला मंत्री से फ़ोन पर एवं संतोष पांडेय सांसद राजनाँदगाँव ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर इसका स्थायी समाधान एवं प्रभावितों को राहत पहुँचाने को लेकर केंद्रीय कोयला मंत्री से आग्रह किया एवं घटना की जानकारी और फ़ोटो ग्राफ़ उन्हें प्रेषित किया गया। जिसके बाद तत्काल कोयला मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर सम्पूर्ण जानकारी मंगाई। इस सम्बंध में रायपुर पहुचे पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल ने बताया कि वे इस वक्त निजी कार्यो से रायपुर आये हुए हैं और घटना की जानकारी लेकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी शीर्ष नेताओं सहित कोयला मंत्री तक पहुचा दी गई हैं और घटना को लेकर हम सभी लगातार सम्पर्क में है।

कोयला मंत्री को सौपे पत्र के आधार पर बात करें तो उसमें लिखा है कि….

कोरिया जिला में अप्रत्याशित घटना के संबंध में इस पत्र के माध्यम से विनम्र निवेदन करना चाहता है कि एमईसीएल चिरमिरी क्षेत्रांतर्गत कुरासिया अंडर ग्राउंड माईस पूर्व में चलाई गई थी और इसी माईस के अंडर ग्राउंड खदान के उपर हल्दीबाड़ी चिरमिरी का वार्ड क्र. 12 में महुआ दफाई बस्ती स्थापित की थी। जिस पर बीती रात अचानक ही इस बस्ती में लगभग 70 मीटर भाग का भूस्खलन होकर नीचे धरती की धसक गई। सभी घरों पर लम्बी लम्बी दरारें पड़ गई है तथा क्षेत्र में अंडर ग्राउंड गैस भी फैलने लगी है। निगम व कोल प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में इन 30 पीडित परिवारो विस्थापित किया है।
इस आकास्मिक घटना में पीड़ित 30 परिवार बेहद गरीब और दिहाडी मजदूर तबके के है जिनकी इस कड़कड़ाती ठंड में स्थाई पुनर्वाम की बड़ी आवश्यकता है। निवेदन है कि इस आपदा के समय में गरीब पुनविम्थापित को राहत दिलाने की महती कृपा करें।

आपको बता दें कि बीते रात्रि के समय करीब दस बजे के समय भूमि में हलचल होने से रहवासियों ने सोचा कि भूकम्प का झटका होगा पर जब बाहर निकल कर देखने पर पता चला कि नीचे कोयले के खदान चलने के कारण गैस का रिसाव हो रहा है जिसके चलते सड़कों में दरार, मकानों में छतिग्रस्त होना नज़र आ रहा है साथ ही ज़मीन फटने से सड़को में काफी लम्बी दरार पड़ गई। जैसे ही घटना की जानकारी शासन प्रशासन को मिली देर न करते हुए शासन के आलाधिकारी एवं कर्मचारी घटना स्थल में पहुच कर दोनों तरफ बैरीकेट लगाकर आने जाने वाले सभी लोगो को रोका गया ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने से किसी भी आम लोगों को नुकसान न पहुंच पाए।
मामला एसईसीएल के क्षेत्र का है तो एसईसीएल के जीएम व अधिकारी मोके पर पहुची और गैस रिसाव का जायजा लिया। एसईसीएल अधिकारियो का कहना है कि पहले भी यहाँ ऐसी घटना हो चुकी थी तब यहाँ के रहवासियों को मकान खाली करने की नोटिस दिया गया था। फिलहाल प्रशासन मौके पर हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close