
22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का LED लगा कर होगा LIVE प्रसारण…प्रेमाबाग राममंदिर मे…11,000 दीप प्रज्वलन..
अनूप बड़ेरिया
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सनातन धर्म प्रेमी कोरिया समिति द्वारा बैकुंठपुर प्रेम बाग परिसर में राम मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 11:00 बजे से LED में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण एवम आरती का आयोजन किया गया है। इसके अलावा दोपहर 12:30 राम जानकी शोभायात्रा प्रेमा बाग से होते हुए नगर भ्रमण होते हुए वापस प्रेमाबाग आने के बाद 1:00 बजे से प्रसाद वितरण भंडारा की व्यवस्था की गई है। सनातन धर्म प्रेमी कोरिया समिति के सदस्यो सत्यम शिन्हा, ऋषभ जायसवाल, अभय बड़ेरिया, सौरभ सिंह, अंकित गुप्ता, अनुराग दुबे, महेंद्र, नीरज, विकास दुबे, प्रखर गुप्ता, पवन तिवारी, शंकर तिवारी और सुनील ने बताया की शाम 5:30 बजे 11, 000 दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम व शाम 6:00 बजे से भक्ति मय भजन कार्यक्रम बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा की जाएगी।