घर में निकला नाग, युवक ने जैसे ही बाइक चालू की नाग ने डसा, सेक्टर-9 में तोड़ा दम
दक्षिणापथ.दुर्ग। बारिश होते ही सर्पदंश की खबरें आती है। इस बार भी दुर्ग जिले के एक गांव से ऐसी खबर है। जहां युवक को नाग सांप ने डसा है। सर्पदंश के 18 से 20 घंटे बाद युवक की मौत हो गई। पूरा मामला भेड़सर के पास कोड़ियाडीह का है। युवक का नाम है सुभाष पिता सुखसागर देशमुख। युवक के परिजनो ने बताया कि घटना 23 जून की सुबह की है। 24 जून की अल सुबह 4 बजे युवक की मौत सेक्टर-9 अस्पताल में हुई। हेमंत ने बताया कि सुभाष रोज की तरह सुबह तकरीबन 9 बजे काम के लिए निकल रहा था। वह बाइक को चालू किया ही था कि उसे सांप ने डस लिया। बाइक के पास कंडे रखे हुए हैं। जिसमें सांप छिपा हुआ था।
जैसे ही सांप ने सुभाष को डसा घरवाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कुछ देर इलाज हुआ मगर ठीक से रिकवर नहीं हो रहा था। इतने में सुभाष ने यह भी लिखकर दिया कि मेरा इलाज जिला अस्पताल दुर्ग में नहीं हो रहा है। परिजन उसे सेक्टर-9 अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान 24 जून की सुबह तकरीबन 4 बजे सुभाष ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर सुन गांव में शोक की लहर है।