BJP सांसद चुन्नीलाल ने आधा एकड़ में की जोताई, थरहा लगाने के लिए बीज भी डाला
दक्षिणापथ. सांसद बनने का बाद भी चुन्नीलाल साहू ने गृहग्राम मोंगरापाली में हल चलाकर खरीफ सीजन की खेती की शुरूआत की । उन्होंने यहां धान की बुआई की ।
महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू का सांसद बनने का बाद भी रहन-सहन पहले जैसा ही चल रहा है । पहली बारिश होते ही रविवार सुबह छह बजे वे हल-बैल लेकर खेत में पहुंच गए । एक आम किसान की तरह उन्होंने सबसे पहले माटी को प्रणाम किया और बैलों की पूजा की । इसके बाद जोताई शुरू की। करीब दो घंटे में उन्होंने आधा एकड़ खेत जोत दिया और थरहा लगाने के लिए बीज बोआई की। चुन्नीलाल मोंगरापाली गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हम धरतीपुत्र है। खेती ही हमारी पूंजी है । श्री साहू बनियान व गमझा पहने पूरी तरह किसान की वेशभूषा में हैं। श्री साहू किसान परिवार से जुड़े हैं और खेती-किसानी उन्हें विरासत में में मिली है। उनका धरती और पर्यावरण प्रेम किसी से छिपा नहीं है ।
चर्चा के दौरान श्री साहू ने कहा कि कृषि संस्कार में शामिल है । वे बाल्यकाल से ही इससे जुड़े रहे हैं । उन्होंने कहा कि किसान खेती करता है और सबका पेट भरता है । उन्होंने बताया कि वे स्वयं जुताई-बुआई समेत कृषि संबंधी सभी काम करते रहे हैं । राजनीति में आने के बाद भी खेती-किसानी से लगातार जुड़ाव बना हुआ है । उन्होंने कृषि को आजीविका का प्रमुख स्त्रोत होने के साथ ही उनकी जीवनशैली तथा परंपरा का अंग बताया|