
*गढ़उमरिया उरांवपारा में जूटमिल पुलिस की दबिश, अवैध महुआ शराब बनाने की सूचना पर कार्रवाई*
*13 सिंतबर, रायगढ़* । जूटमिल पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़उमरिया उरांव पारा में दबिश दी। थाना प्रभारी जुटमिल निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी किशोर कुमार मिंज पिता सुंदर लाल मिंज उम्र 38 वर्ष को उसके बाड़ी में महुआ शराब बनाते रंगे हाथ पकड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को शिकायत की थी कि किशोर मिंज अपने बाड़ी में अवैध रूप से महुआ शराब तैयार कर लोगों को बेच रहा है, जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां आरोपी बाड़ी के खुले परछी में शराब तैयार करते मिला। पुलिस ने मौके से 13 लीटर महुआ शराब, शराब बनाने के अलग-अलग एल्युमिनियम पात्र को जप्त किया गया और प्लास्टिक बोरी में रखा महुआ पास को नष्ट किया गया है ।
आरोपी के खिलाफ थाना जुटमिल में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है। इस रेड में थाना प्रभारी प्रशांत राव के हमराह प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, आरक्षक शशिभूषण साहू, परमानंद पटेल, लखेश्वर पुरसेठ, बंशीलाल रात्रे और महिला आरक्षक आशा सिदार की सक्रिय भूमिका रही।




