हाईकोर्ट द्वारा पारित स्थायी अनुज्ञापत्र पर आरटीओ ऑफिस में सुनवाई 28 को… कोरिया में परमिट वालो को परेशानी…बैगर परमिट वाले कर रहे रंगदारी…
27 September 2019

इन दिनों कोरिया जिला की सडकों में अवैधानिक तरीके से मोटर गाडियों का संचालन जोरों पर है। इतना ही नही ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है कि जिसे देखकर परिवहन व्यवस्था का संचालन करने वालों को खुद ही शर्मिंदगी महसूस होने लगेगी। मुख्य रूप से चार पहिया वाहन, सवारी ढोनें वाली वाहन तथा ट्रेक्टर संचालकों के हौसले काफी बुलंद हैं।
जहां एक ओर यातायात के नियमों में संशोधन किए गए हैं तो वही दूसरी ओर प्रशासनिक अनदेखी की वजह से कानून के रक्षकों के सामने ही मोटर गाडी संचालकों के द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिले भर में बगैर नंम्बर प्लेट की गाडियां, यहां तक कि वाहन मालिकों द्वारा एक ही परमिट से कई गाडियों के साथ बगैर बीमा , बगैर परमिट, बगैर पर्यावरण प्रमाण पत्र के समय की अनदेखी करते हुए मोटर गाडियों का संचालन, यहां तक की बगैर रजिस्ट्रेशन के वाहन तथा अपनी समयावधि खो चुुकी खटारा गाडियों का संचालन धडल्ले से किया जा रहा है।
शासन के राजस्व से निर्मित सड़क का भी नुकसान के साथ राजस्व की चोरी वाहन संचालकों द्वारा किया जा रहा है साथ ही समयावधि समाप्त हो चुके वाहनों के संचालन से सवारियों की जान के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है। निजी वाहनों को व्यवसायिक प्रयोग करके सवारी गाडियों के रूप में किया जा रहा हैै।
पुलिस विभाग में कुछ पदस्थ आरक्षकों एवं अधिकारियो द्वारा जो कि पुलिस विभाग के कम और मोटर संचालकों की नुमाईदगी ज्यादा करते नजर आते हैं। कानूनी कार्यवाही होने की स्थिति में मोबाईल के माध्यम से मुखबिरी कर आगाह कर दिया जाता है।
ऐसे ही एक पीड़ित बस संचालक रीता मिंज ने बताया कि बहुत सी गाडियां बिना परमिट के दबंगई से चल रही है जब अधिकारी ही ध्यान नही देते है तो हम लोग क्या कर सकते हैं।जिन्हे कार्यवाही करना चाहिए वे ही संरक्षण प्रदान कर रहे हैं जो संपूर्ण दस्तावेज के साथ बसों का संचालन कर रहे है उन्हे आर्थिक नुकसान हो रहा है जिस कारण से मेरे द्वारा इस संदर्भ में जिला परिवहन अधिकारी को लिखित शिकायत दी गई है।
हमारे पास स्टाॅप की कमी है, समय-समय पर चेकिंग भी की जाती है पर अभी तक किसी भी प्रकार का कोई साक्ष्य प्राप्त नही हुआ है। शिकायत मिलेगी तो कार्यवाही की जाएगी।
श्री भगत
जिला परिवहन अधिकारी
बैकुण्ठपुर कोरिया