कोतवाल ने जब कर दी कड़ाई…किराना दुकान से …डेढ़ किलो गांजा मुखबिर ने पकड़वाई…
ध्रुव द्विवेदी
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र में नए थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही असामाजिक तत्वों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। इस बीच पुलिस के मुखबिर ने मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ में गांजा बिक्री की जानकारी दी। पुख्ता सूचना पर जब पुलिस टीम ने मौहारपारा निवासी सलाउद्दीन आ.मो अलाउद्दीन अंसारी की किराना दुकान मकान में छापामार कार्यवाही की तो वहां से एक किलो तीन सौ पचास ग्राम गांजा व 450 रु नगद बरामद हुआ।
इस मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 20( बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही में एस आई साकेत बंजारे,ज्वाला साहू,दीप तिवारी,जितेंद्र ठाकुर,प्रभात गिरी,सैनिक विनीत सोनी का सराहनीय योगदान रहा।