
किसान कपिल का वीडियो आया सामने..धान न बेचने की बात को बताया झूठ..धान खरीदी में नही गड़बड़ी…देखें वीडियो…
सूरजपुर से शमरोज खान
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सूरजपुर में धान खरीदी को लेकर प्रबंधक के ऊपर गड़बड़ी का आरोप लगाने के मामले में उस वक्त नया मोड़ सामने आ गया। जब सूरजपुर जिले के नयनपुर निवासी किसान कपिलदेव पिता स्वर्गीय दल्लू राम का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसमें किसान कपिल देव यह कहता नजर आ रहा है कि उसने अपने परिवार की शामिलात खाते में अपने हिस्से की भूमि पर धान की खेती कर उसकी उपज को धान उपार्जन केंद्र सूरजपुर में जाकर बेचा है और धान बेचे गए पैसे को निकाल कर उसने कर्ज पटाने के अलावा अन्य उपयोग में लाया है। जिसके बाद समिति के प्रबंधक मोहन राजवाड़े के ऊपर धान खरीदी में गड़बड़ी के इस तरह के आरोप पूरी तरह मनगढ़ंत साबित होते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा किसान कपिल देव ने लिखित में बयान भी दिया है कि उसके परिवार की सम्मलित भूमि खाते की 28.89 हेक्टेयर भूमि में 22.83 हेक्टेयर भूमि का पटवारी गिरदावरी के दौरान पंजीयन कराया गया था। और उसी के अनुसार धान का विक्रय समिति में किया गया है।
देखें वीडियो–
जिससे साफ जाहिर है कि समिति के प्रबंधक मोहन राजवाड़े के ऊपर द्वेषवश धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाया जा रहा है जबकि जब से धान खरीदी आरंभ हुई है तभी से इस समिति में किसी भी किसान ने धान बेचने में अथवा बारदाने को लेकर किसी भी समस्या को लेकर शिकायत नहीं की है।
आपको बता दें कि इस समिति में रविवार तक की स्थिति में 37285.20 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है। इस समिति से मिल के लिए उठाव 16300 क्विंटल हो चुका है। समिति में अभी धान स्टॉक की मात्रा 20985.20 क्विंटल है।
