
डॉ. संजय कुमार यादव को जी.आई.एच.एस. महाविद्यालय, लखनऊ से मिला न्योता …. लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय वेबीनार के होंगे मुख्य वक्ता …. विषय “उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र को नेविगेट करना: स्टार्टअप के लिए एक गाइड” … डॉक्टर यादव इसके हैं विशेषज्ञ ..
रायगढ़।
आईसीएफएआई विश्वविद्यालय के डॉ. संजय कुमार यादव को जी.आई.एच.एस. महाविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में 9 फरवरी 2024 को आमंत्रित किया गया है ।
डॉ. यादव मार्केटिंग विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और कंज्यूमर साइकोग्राफिक्स तथा उत्पाद और ब्रांड प्रबंधन के विशेषज्ञ हैं । वह “उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र को नेविगेट करना: स्टार्टअप के लिए एक गाइड” विषय पर अपना व्याख्यान देंगे ।
दरअसल भारत सरकार स्टार्ट अप और नवाचार नीति पर जोर दे रही है। स्टार्ट अप नवाचार ऐसा मानों पढ़ाई के दौरान पढ़ाई में मन न लगता हो और आप नवाचार का इस्तेमाल छात्र रहते ऐसा कुछ कर लिया जिससे वह एक बड़ा स्टार्टअप नवाचार से करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली।
डॉ. संजय कुमार यादव को जी.आई.एच.एस. महाविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र को कैसे अपनाया जाए किस तरह का प्रयोग कैसे कर एक कम्पनी खड़ी की जा सकती है। डॉ. यादव कंज्यूमर साइकोग्राफिक्स तथा उत्पाद और ब्रांड प्रबंधन के विशेषज्ञ हैं इस विषय में उन्हें महारत हासिल हैं। लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में देश भर के विशेषज्ञ पहुंचेंगे जहां डॉक्टर संजय यादव मुख्य वक्ता के तौर पर अपना व्याख्यान देंगे। उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र को नेविगेट करना, स्टार्टअप के लिए एक गाइड क्या और कैसे हो सकता है इस विषय पर देश भर के स्टार्टअप नवाचार को लेकर संबोधित करेंगे।