
इंडियन स्कूल में मनाया गया लोहरी और मकर संक्रांति का पर्व ……जिसकी पहचान तिल के लड्डू और पतंगबाजी …..डायरेक्टर और प्राचार्य की मौजूदगी में बताया इसकी विशेषता …
रायगढ़। लोहरी का पर्व पंजाब सहित भारत के अन्य राज्यों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इसके साथ ही मकर संक्रांति जिसकी पहचान तिल के लड्डू और पतंगबाजी है यह पर्व 14 जनवरी को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में इंडियन स्कूल रायगढ़ में छोटे बच्चों नर्सरी से लेकर एलकेजी , यूकेजी के बच्चों द्वारा लोहरी और मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें छोटे बच्चे पंजाबी वेशभूषा में तैयार होकर स्कूल पहुंचे, लोहरी जलाकर उसकी पूजा कर बच्चों में प्रसाद स्वरूप तिल के लड्डू बाटी गई साथ ही शिक्षकों एवम बच्चों द्वारा जमकर पतंगबाजी भी किया गया.
इस दौरान इंडियन स्कूल की डायरेक्टर रीता अग्रवाल एवम प्राचार्या प्रिया कपिल भी मौजूद रही, जिन्होंने बताया कि छोटे-छोटे त्योहारों को स्कूलों में मना कर देश की संस्कृति और धरोहर को आने वाले पीढ़ियों को सौंपना हमारी जिम्मेदारी है इस तरह स्कूल में त्यौहार मनाने से बच्चे अपनी संस्कृति के बारे में जानते हैं साथ ही उत्साह पूर्वक भाग भी लेते हैं जिससे ना सिर्फ वे भारतीय संस्कृति से रूबरू होते हैं बल्कि अपनी संस्कृति के प्रति सम्मान और गर्व का भाव भी महसूस करते हैं।