
नानी से प्रेरित श्रीमती लंगेह ने वृद्ध आश्रम जाकर बुजुर्गों से की मुलाकात.. नर्सिंग छात्राओं ने कहा “आल इज वेल”
अनूप बड़ेरिया
कोरिया// मैं बचपन से नानी के काम को देखती आई हूं। वे हर बुजुर्ग, बीमार और गरीब लोगों की मदद के लिए हरदम तैयार रहने के साथ खुद उनके हर सुख-दुख में रहा करती थीं। सौभाग्य है कि उनकी बेटी यानी मेरी मां भी इसी तरह की सामाजिक सेवा पर विश्वास करती है। यह नानी से मिली गुण और सीख मेरे जीवन में बहुत उपयोगी साबित हो रही है। यह जानकारी कोरिया जिले के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की पत्नी श्रीमती एकता लंगेह ने आज समाज कल्याण विभाग में पंजीकृत संस्था शबरी वृद्धा आश्रम, बैकुण्ठपुर में जाकर बुजुर्गों को कम्बल, फल और कैरम बोर्ड वितरण के दौरान साझा की।
श्रीमती सुलोचना बाई ने श्रीमती लंगेह को दी आशीर्वाद
श्रीमती एकता लंगेह ने बुजुर्गों के साथ बैठकर उनके स्वास्थ्य तथा परिवार के बारे में जानकारी ली तो वृद्धा आश्रम में रह रहीं श्रीमती सुलोचना बाई ने श्रीमती लंगेह को सदा सुहागन, परिवार खुशहाल और खूब उन्नति करने का आर्शीवाद भी दिए। रायगढ़ जिले की रहने वाली श्रीमती गौरी बाई, भैयाथान निवासी श्रीमती कुमारी बाई ने प्रसन्न होकर श्रीमती एकता लंगेह से गले मिली तो लखनऊ, उत्तर प्रदेश निवासी 67 वर्षीय मनोज कुमार ने बताया कि भोजन व समय-समय पर जांच उपचार होने से मन प्रसन्न होना बताया।
बुजुर्गों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य कार्य
श्रीमती एकता लंगेह ने बताया कि इन बुजुर्गों को अपने बच्चों को खूब याद करते हैं, ऐसे में हम सब उनके बच्चे की तरह है। इनके चेहरे में खुशी दिखें, इनके लिए जो कुछ मदद करना होगा हम सब मिलकर करेंगे। युवतियों के बारे में उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं एक-दूसरे की तकलीफों को समझें और उसे दूर करने के उपाय करें, क्योंकि बुजुर्गों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।
यहाँ रहने वाले बुजुर्ग, परिवार के सदस्य हैं
वृद्धा आश्रम के पास रहने वाली श्रीमती सुधा केंवट ने बताया कि इन बुजुर्गों को देखकर मन भर जाता है, हम लोगों को बहुत अच्छा लगता है कि हमारे वे पड़ोसी नहीं बल्कि एक परिवार के सदस्य हैं।
डांस कर तन मन को किया गदगद
बैकुण्ठपुर के के.वी. पटेल नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने डांस कर इन वृद्धों के मन को आनंद से भर दिया। ….आल इज वेल… गीत गाकर खूब वाहवाही लूटे।
महिलाओं के बाल में तेल लगाकर कंघी भी किए
नर्सिंग छात्राओं ने बुजुर्गों के प्राथमिक जांच की और उनके नाखून भी कांटे तथा महिलाओं के बाल में तेल लगाकर कंघी भी किए।
कम्बल, फल और कैरम बोर्ड का वितरण
श्रीमती एकता लंगेह एवं नर्सिंग छात्राओं ने वृद्धाश्रम में कम्बल, फल एवं कैरम बोर्ड का वितरण किए। साथ ही उनके साथ फोटो खींचाएं और जाने से पहले फिर आने का वादा भी किए। सभी वृद्धों को हरदम खुश रहने कहा गया।
श्रीमती लंगेह ने अधीक्षक से इनके देखभाल और भोजन, कपड़ा का उचित व्यवस्था रखने का आग्रह भी किए।