जिस प्रकार का प्रेम व स्नेह मिल रहा…नही लग रहा कि अब मैं विधायक नहीं हूं…धूमधाम से मनाया गया पूर्व विधायक श्यामबिहारी का जन्मदिन…
ध्रुव द्विवेदी
गुजराती भवन मनेन्द्रगढ़ में पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य जन काफी संख्या में उपस्थित थे।
सर्वप्रथम उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस अवसर पर मंच का संचालन आशीष सिंह द्वारा किया गया।
इस मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने मुझे जिस प्रकार का स्नेह दिया है, उससे मुझे यह पता ही नहीं चल रहा कि अब मैं विधायक नहीं हूं। पद जाने के बाद भी जो प्रेम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुझे दिया है, उसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। हमारी पार्टी विश्व कल्याण की भावना से कार्य करती है। हम हमेशा उसी दिशा में कार्य करते रहें।इस मौके पर कमल केजरीवाल, जमील शाह, संजय पोद्दार,राजू यादव, सरजू यादव, विवेक अग्रवाल, बंटी रैना, अधिवक्ता अजहर जहांगीर,अखिलेश मिश्रा,महेंद्र सिंह चंदेल, अलका गाँधी, जया कर,लक्ष्मी पटेल,श्याम सेन,महेश्वरी सिंह,अधिवक्ता अशोक सिंह,संजय गुप्ता,अनीश बाबू अंसारी, जयंती लाल यादव, दिनेश गुप्ता समेत पार्टी कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे।