♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सारंगढ़ जेल में बंदियों के साथ मारपीट की घटना को लेकर आक्रोशित चौहान समाज ….. खोला मोर्चा कहा जेल अधीक्षक को तत्काल किया जाए बर्खास्त …जेलर संदीप कश्यप और प्रहरियों पर गिर सकती है गाज

 

 

 

सारंगढ।  सारंगढ़ के उपजेल अधीक्षक संदीप कश्यप एवं सुरक्षा पहरियो पर जेल में निरूद्ध बंदियो से जमकर मारपीट करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। रविवार को जेल मे निरूद्ध बंदियो में से लगभग दर्जन भर बंदियो को अपने परिजनो को फोन करके पैसे मंगाने के लिये बर्बरतापूर्वक मारपीट करने का आरोप लगा है। बर्बरतापूर्वक मारपीट से लगभग आधा दर्जन से अधिक बंदियो को गंभीर चोट लगी है। एक बंदी के सर फट गया तथा उसको तीन टांके लगे है वही बंदी दिनेश चौहान की स्थिति गंभीर देखते हुए उसको सारंगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है। चौहान (गांडा) समाज के कार्यकारी जिला अध्यक्ष गोपाल बाघे ने सरकार की जेल व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सारंगढ उपजेल के अधीक्षक संदीप कश्यप द्वारा चौहान समाज के बंदी दिनेश चौहान को जेल में पैसा मांगाने के एवज में बेरहमी से मारपीट किया गया। इस मामला को लेकर परिजनों के साथ चौहान समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को सारंगढ एस पी शर्मा के पास पहुंच कर जेलर को बर्खास्त करने की मांग की है। समाज के संरक्षक सुभाष चौहान ने बताया कि दूरभाष के माध्यम से सारंगढ कलेक्टर चौहान को इस मामले को अवगत कराते हुये बर्खतस्त करने की मांग किया गया है।बंदियों की सुरक्षा के लिए उनको रखा जाता है। ना की उनके साथ मारपीट करके परिजनों से पैसा मांगने के लिए बंदियों को सजा देने की अधिकार न्ययालय को हैं। बरमकेला ब्लाक के बोंदा गांव के जेल मे गत 9 माह से निरूद्ध बंदी दिनेश चौहान को देरशाम को आनन-फानन मे सारंगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया। सारंगढ जिले के चौहान समाज प्रतिनिधियो ने जेलर संदीप कश्यप एवं सुरक्षा पहरियो तत्काल बर्खतस्त करने की मांग की है अन्यथा समाज द्वारा जनांदोलन किया जावेगा। इस अवसर पर समाज के संरक्षक सुभाष चौहान, कार्यकारी जिला अध्यक्ष गोपाल बाघे, बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष विषिकेशन चौहान, हेमलाल तांडी,किशोर नन्द,के अलावा दर्जनों समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close