
वाह कोरिया पुलिस::शराबी मामा ने 3 वर्ष के भांजे को छोड़ पीने लगा शराब…पेट्रोलिंग पुलिस टीम ने बच्चे को सकुशल मिलाया माता-पिता से..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया के नए पुलिस कप्तान सूरज सिंह परिहार के पदभार संभालने के बाद से कोरिया जिले की पुलिसिंग का एक अलग ही रूप लोगों को देखने को मिल रहा है। जिसकी सराहना भी हो रही है। 2 दिन पूर्व ही जनपद पंचायत चौक के पास गुम हुए 4 साल के बालक को महज आधा घंटे में ही उसके परिजनों से पुलिस ने मिला दिया था।
आज फिर एक 3 वर्षीय बालक को कोरिया पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने उसके माता-पिता के पास सकुशल पहुंचा दिया।

दरअसल आज शाम को ओड़गी नाका निवासी एक शराबी मामा अपने भांजे को चॉकलेट दिलाने के के नाम पर घूमाने के लिए निकला। लेकिन भांजे को चॉकलेट दिलाने की बजाय मामा शराब के ठेके पर जा पहुंचा और शराब पीकर वहीं लुढ़क गया। मासूम बालक घूमते-घूमते लोक परलोक ढाबा के पास आ गया। 3 साल के मासूम बच्चे को देखकर ढाबा संचालक देवा ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पेट्रोलिंग टीम के प्रधान आरक्षक नवीन साहू ने बालक से प्यार से उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम हेमंत राजवाड़े व पिता का नाम महेश बताया। इसके बाद बालक से घर का रास्ता पूछते हुए ओड़गी नाका स्थित पेट्रोल पंप के आगे जिला शिक्षा कार्यालय के समीप उसके घर जाकर उसके पिता महेश राजवाड़े से मिलकर मासूम बालक की जानकारी दी व आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों से तस्दीक करने के बाद प्रधान आरक्षक नवीन साहू ने बच्चे को साथ सकुशल उसके माता-पिता को सौंप दिया। बच्चे के सकुशल वापस मिलने के बाद उसके माता-पिता ने राहत की सांस लेते हुए कोरिया पुलिस को धन्यवाद दिया।