♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विकास को लगेंगे पंख..विधायक कमरो की पहल पर पुल-पुलिया और सड़क के लिए 30 करोड़ की राशि मंजूर..

अनूप बड़ेरिया

सविप्रा उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की सराहनीय पहल पर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत नदियों में उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण हेतु राज्य सरकार के द्वारा करीब 30 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। बहुप्रतीक्षित पुल और सडक़ों का निर्माण होने से ग्रामीण इलाकों में विकास को पंख लगेंगे।
स्वीकृत राशि 4 करोड़ 63 लाख 2 हजार की लागत से मनेंद्रगढ़ विकासखंड में बिछियाटोला से कोतमा मार्ग स्थित बरने नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य कराया जाएगा। इससे ग्राम डिहुली, रोझी, केंवटी, भालूडांड़, केल्हारी, मनवारी, डुगला, सेमरिहा, डाड़हंसवाही, बिछियाटोला गांवों को आवागमन में सहूलियत होगी। वहीं 4 करोड़ 88 लाख 87 हजार की लागत से सोनहत विकासखंड में नवाटोला से ग्राम देवतीडांड़ मार्ग स्थित बुडक़ी
नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य होने से ग्राम हर्राडीह, बंशीपुर, चंदहा, नवाटोला व देवतीडांड़ सहित अन्य गांवों के ग्रामीण सहजतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे। पुल के अलावा विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित सडक़ों के लिए विधायक कमरो का निरंतर प्रयास रंग लाया
है। नाबार्ड योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 के बजट में शामिल भरतपुर-सोनहत विधानसभा अंतर्गत उजियारपुर से राधारमननगर पहुंच मार्ग लंबाई 6.50 किलोमीटर निर्माण कार्य हेतु 7 करोड़ 74 लाख 15 हजार की राशि मंजूर की गई है। बता दें कि इस सडक़ के बनने से ग्राम पंचायत सोनवर्षा के ग्रामीण आजादी के बाद पहली बार मुख्य मार्ग से जुड़ सकेंगे जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। सोनवर्षा और राधारमननगर के ग्रामीण वर्तमान में जान जोखिम में डालकर जंगल के रास्ते आवागमन करते हैं। इससे उन्हें अनेकों प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वहीं सडक़ नहीं होने की वजह से क्षेत्र विकास की मुख्य धारा से नहीं जुड़ सका है। इसी प्रकार
केल्हारी मुख्य मार्ग से रतौरा-धरमपुर-महाई पहुंच मार्ग लंबाई 7 किलोमीटर निर्माण कार्य हेतु 5
करोड़ 40 लाख 39 हजार रूपए की स्वीकृति शासन की ओर से प्रदान की गई है। इससे ग्राम
रोकड़ा, बडक़ाबहरा, केराबहरा, रतौरा, धरमपुर एवं महाई के ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत
होगी। वहीं गिरवानी से डौकाडांड़ पहुंच मार्ग लंबाई 4436 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित निर्माण
कार्य हेतु 6 करोड़ 82 लाख 34 हजार रूपए की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई है। इसके बनने से सडक़ से लगे गांव कुंवारपुर, तिलौली, तोजा, तोजी, बहरासी, मन्नौढ़, फुलझर, संगौरा सहित समूचे भरतपुर विकासखंड के लोगों को बिलासपुर सहित पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश आने-जाने
में सहूलियत होगी। विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी, तब से लेकर आज तक छत्तीसगढ़ का अन्नदाता वर्ग किसान तथा प्रदेश की आम जनता के लिए कांग्रेस की संवेदनशील भूपेश सरकार ने जो किया है, वह
पूर्ववर्ती सरकार ने न कभी सोचा और न कभी करने की कोशिश की। पुल-पुलिया और सडक़ ये 2 ऐसी बुनियादी जरूरतें हैं जो उस क्षेत्र में विकास का मार्ग खोलते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश की पहली विधानसभा में विकास को जो गति प्रदान की है, वह साफ देखी जा सकती है। विधायक ने
कहा कि संवेदनशील मुख्यमंत्री ने सोनहत में बुडक़ी नदी पर ग्रामीणों की मांग पर पुल एवं पहुंच
मार्ग निर्माण की घोषणा की थी जिसके लिए राशि स्वीकृत कर सरकार ने अपने वायदे को निभाया
है। विधायक गुलाब कमरो ने बहुप्रतीक्षित विकास कार्य की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों की
ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं लोनिवि मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close