स्कूल से निकली छात्रा पर किया चाकू से कई वार…आरोपी ने लगाई फांसी… पहले भी करता था परेशान…छात्रा गम्भीर…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के सोनहत थाना अंतर्गत कटगोड़ी में छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
बताया जाता है कि स्कूल समाप्त होने पर छात्रा जैसी ही बाहर निकली आरोपी युवक सुरेश राजवाड़े ने छात्रा पर हमला कर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिया। जिससे छात्रा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गयी। उसके बाद आरोपी भाग कर खुद जाकर फांसी पर झूल गया। परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक छात्र कई बार परेशान कर चुका था।
वहीं हमले में घायल छात्रा की स्थिति भी नाजुक है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। छात्रा हाईस्कूल कटगोड़ी में 11वीं में पढ़ती थी।