मुडीझरिया, मझगवां, खरवत, सरडी, ओडगी, तलवापारा, जामपारा, केनापारा, जनकपुर, रामपुर ज. एवं ग्राम सागरपुर सहित जिले में 40 नये ग्राम पंचायत बने…हुआ परिसीमन….पंचायत आम निर्वाचन 2019-20…
अनूप बड़ेरिया
पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 हेतु किये गये परिसीमन उपरांत जिले में 40 नये ग्राम पंचायत बने हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस. एस. दुबे ने बताया कि सोनहत विकासखंड के अंतर्गत ग्राम दसेर, अमृतपुर, नवाटोला, तंजरा, मधला, राउतसरई,
भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम हर्रई, सगरा, मट्टा, बेनीपुरा, ओहनिया, कुदरा प, ठिसकोली,
मनेन्द्रगढ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बिछियाटोला, डांडहंसवाही, बिरौरीडांड, केराबहरा, वाही, बाला, सोनवर्शा, षंकरगढ़, चैघड़ा, भौता को नया ग्राम पंचायत बनाया गया है।
इसी तरह खडगवां विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पड़िता, सिंघत, धनपुर, भुकभुकी, कोडांगी, मुकुंदपुर
बैकुण्ठपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मुडीझरिया, मझगवां, खरवत, सरडी, ओडगी, तलवापारा, जामपारा, केनापारा, जनकपुर, रामपुर ज. एवं ग्राम सागरपुर को भी नया ग्राम पंचायत बनाया गया है।