विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर भाजपाइयों ने खोला मोर्चा …… कहा जनपद में बैठे अधिकारी दे रहे संरक्षण ….पढ़े पूरी खबर..
शमशाद अहमद
भ्रष्टाचार के मामले को लेकर ग्राम मदनपुर के भाजपाइयों ने जनपद के अधिकारी सचिव सरपंच ठेकेदार के खिलाफ खोला मोर्चा
ग्राम पंचायत मदनपुर के ग्रामीणों ने कलेक्टर से कहा खरसिया मे हो रहें विकास कार्यों मे भारी भ्रष्टाचार के मामले पर दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही से कड़ी कार्यवाही करें कलेक्टर रायगढ़
खरसिया जनपद के अधिकारी सरपंच,सचिव ठेकेदार के कार्य प्रणाली पर भाजपा नेता तरुण सिंह ठाकुर ने लगाया प्रश्न चिन्ह
विधायक मद, सीएसआर मद, प्रधानमंत्री आवास,कांक्रीट सडक निर्माण व अन्य विकास कार्य में व्यापक पैमाने पर खरसिया छेत्र मे हो रहा है भ्रष्टाचार
खरसिया छेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनपुर में ग्रामीणों में विकास कार्य को लेकर भारी असंतोष व्यापत है जनपद खरसिया के अधिकारियो की मिलीभगत से ग्राम पंचायत मदनपुर के सरपंच, सचिव पति,सचिव के कार्य प्रणाली पर पांच मदनपुर पंचायत के ग्रामीण भाइयों ने लगाया प्रश्न चिन्ह
सरकार के सी.एस.आर.मद एवं विधायक मद सांसद मद की राशि से किये जा रहे सीमेट कांक्रीट सडक निर्माण व अन्य विकास कार्य में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किये जाने एवं गुणवक्ता हीन निर्माण की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के संबंध में आज खरसिया ग्राम पंचायत के भाजपा नेताओं के साथ मिलकर ग्रामीणों जनों ने केबिनेट मंत्री ओ पी चौधरी कलेक्टर रायगढ़ के नाम समेत खरसिया के उच्च अधकारी एसडीएम,तहसीलदार,मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौपा ज्ञापन
विधानसभा खरसिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनपुर के ग्रामीण जनों ने मीडिया से रूबरु हों कर बताया कि मदनपुर बस्ती में सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य हेतु सी.एस.आर. मद एवं विधायक मद की राशि आवंटित की गई है जिसे ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव के मिलीभगत द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से ठेके पर कार्य कराया जा रहा है। पिछले दिनों उक्त सड़क के निर्माण कार्य के दौरान मौके पर कार्य कर रहें नुमाइंदों से शासन के मापदंडों के अनुरूप गिट्टी,रेत, सीमेंट का सम्मिश्रण कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराये जाने की बात कही गयी थी। तथा जमीन की जेसीबी द्वारा सफाई कराकर प्लास्टिक डालकर निर्माण कराये जाने हेतु कहा गया था। जिस पर सरपंच एवं उसके नुमाइंदो द्वारा कोई ध्यान नहीं देते हुए गुणवत्ता विहीन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य हेतु प्रदत्त सी.एस.आर. मद एवं विधायक मद की राशि का बंदरबॉट कर सरपंच, सचिव एवं उनके नुमाइंदे भारी मात्रा में भ्रष्टाचार किये जाने की संभावना है।
ग्रामीण जनों ने उच्च अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन देकर निर्माण कार्य की उचित जाँच तकनीकि अधिकारियों से कराया जाने एवं शेष निर्माण कार्य तकनीकि अधिकारियों की उपस्थिति में गुणवत्ता पूर्वक कराये जाने की मांग की, गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य की जाँच कर दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की। उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सोपने वाले मे मुख़्य रुप से *
भाजपा जोबी मंडल के अध्यक्ष जय प्रकाश डंनसेना भाजपा के नेता तरुण सिंह ठाकुर संजय चौधरी,मोहन गबेल ( अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग जोबी मंडल के विजय डनसेना, छोटू गबेल सतीश शर्मा प्रशांत यादव,,सेतराम धर्मा,जयराम अजगल्ले, ईश्वर धर्मा, धनाराम यादव, लखन यादव, जैकी धर्मा, रोशन यादव, अनिल, कुमार प्रसाद, परदेशी, रामकुमार डनसेना, रवि, सोनू यादव, घनश्याम बंजारा, बजरंग लाल निषाद समेत सैकड़ो मदनपुर के ग्रामीण जन शामील हुये।