अष्टमी में राज्यमंत्री गुलाब कमरों पहुंचे चांग देवी के दर्शन करने…क्षेत्र की प्रगति, उन्नति व खुशहाली की मांग की….
अष्टमी में राज्यमंत्री गुलाब कमरों पहुंचे चांग देवी के दर्शन करने…क्षेत्र की प्रगति, उन्नति व खुशहाली की मांग की….
ध्रुव द्विवेदी
सविप्रा उपाध्यक्ष(राज्यमंत्री) व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने भगवानपुर स्थित चांग देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के प्रगति, उन्नति व खुशहाली की कामना की। इस मौके पर क्षेत्र के श्रद्धालु व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी काफी संख्या में मौजूद रहे ।
![](https://page11news.com/wp-content/uploads/2019/10/IMG-20191006-WA0093.jpg)
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की प्रथम विधानसभा भरतपुर सोनहत के ग्राम भगवानपुर में मां चांग देवी का प्राचीन मंदिर है। यहां न केवल छत्तीसगढ़ वरन मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचते हैं। मां चांग मंदिर में दोनों नवरात्र पर श्रद्धालुओं द्वारा अखंड मनोकामना ज्योति कलश में जलाए जाते हैं। वहीं यहां भंडारे का क्रम भी चलते रहता है। इसी कड़ी में भरतपुर विधानसभा के विधायक गुलाब कमरो भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ आज भगवानपुर के चांग मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मां चांग देवी की आरती कर क्षेत्र के खुशहाली व समृद्धि की कामना की।
![](https://page11news.com/wp-content/uploads/2019/10/IMG-20191006-WA0094.jpg)
इस मौके पर विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि कोरिया जिले में जिस प्रकार से शारदीय नवरात्र का उत्सव मनाया जाता है ऐसा अन्यत्र परिलक्षित नहीं होता ।इस मौके पर उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं भी दी।