अक्सर बन्द रहता है केशगवां उपस्वास्थ्य केंद्र…न डॉक्टर है न नर्स…ग्रामीण मरीज परेशान…
अक्सर बन्द रहता है केशगवां उपस्वास्थ्य केंद्र…न डॉक्टर है न नर्स…ग्रामीण मरीज परेशान…

सोनहत से रमेश तिवारी
ग्राम पंचायत केशगवां का उपस्वास्थ केन्द्र लगातार बंद रहता है । यहाँ कोई डाक्टर भी पदस्थ नहीं है । यहाँ पदस्थ एएनएम पिछले 1-2 वर्ष से नहीं आ रही है । उपस्वास्थ्य केन्द्र का न खुलने से या किसी कर्मचारी के न रहने से ग्रामीणों को भारी समस्या हो रहा है । गाँव में अचानक किसी का स्वास्थ्य खराब होने पर ग्रामीणों को झोला छाप डाक्टरो से ईलाज कराना पड़ता है या ग्राम से 10 किलोमीटर दूर सोनहत स्वास्थ्य केन्द्र मे अपना इलाज कराने जाना पड़ता है । ग्राम के लोग भारी परेशान हैं । यह उपस्वास्थ्य केन्द्र सप्ताह में दो दिन फिल्ड वर्कर द्वारा खोला जाता है वह भी टीकाकरण करने या अन्य कार्य के लिए । स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से केशगवां में एक चिकित्सक नियुक्त करने की मांग की है।