
ब्रेकिंग::पहले राउंड में कोरिया MCB में कांग्रेस 1100 वोट से आगे
अनूप बड़ेरिया
कोरबा लोकसभा चुनाव में पहले राउंड में अविभाजित कोरिया में कांग्रेस लगभग 1100 मतों से आगे चल रही है। भरतपुर सोनहत से सबसे ज्यादा कांग्रेस लगभग 2300 मतों से आगे है। मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी लगभग 400 मत और बैकुंठपुर विधानसभा से लगभग 700 मतों से आगे चल रही है। कुल मिलाकर अभिभाजित कोरिया से तीनों विधानसभा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत लगभग 1100 मतों से आगे चल रही है।