ज्योत्सना महंत 7 हजार से आगे..5 वे राउंड के बाद कांटे का मुकाबला
अनूप बड़ेरिया
कोरबा लोकसभा सीट में पांचवें चरण की मतगणना के बाद मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 7,237 मतो से आगे चल रही हैं। अब तक कांग्रेस की ज्योत्स्ना महंत को 1,91,839 मत व भाजपा की सरोज पांडेय को 1,84,602 मत मिले हैं।