
राशन दुकान की आड़ में पंचायत भवन पर कब्जा.. पीडीएस दुकान का हो चुका है निर्माण..सरपंच ने समूह संचालक को दिया नोटिस..
अनूप बड़ेरिया
बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सागरपुर की सरपंच श्यामा बाई ने पत्र लिखकर संचालक जय माँ लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को पत्र लिखकर ग्रापं के ऑफिस के सभा कक्ष को खाली करने का निर्देश दिया है।
सरपंच ने अपने लिखे पत्र में समूह के संचालक को कहा कि आपने ग्राम सागरपुर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में अवैध रूप से शासकीय उचित मुल्य की दुकान संचालित कर रहे है। जबकि वर्तमान में ग्राम सागरपुर में शासकीय उचित मुल्य की दुकान, भवन (पी०डी०एस० गोदाम) का निर्माण हो चुका है। आपको ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा कई बार मौखिक सुचना दी गयी, कि आप शासकीय उचित मुल्य की दुकान को ग्राम पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष से हटाकर नवीन बने शासकीय उचित मुल्य की दुकान, भवन (पी०डी०एस०गोदाम) में संचालित करें परन्तु आपके द्वारा इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया गया,
अत्तः छत्तीसगढ पंचायत राज अधिनियम, 1993 की धारा 56 (2) उप-धारा (1) के समस्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, आपको निर्देशित किया जाता है, कि आप 03 दिवस के भीतर शासकीय उचित मुल्य की दुकान को ग्राम पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष से हटाकर नवीन बने शासकीय उचित मुल्य की दुकान, भवन (पी०डी०एस०गोदाम) में संचालित करें। दिये गए निर्देशो की अव्हेलना करने पर आपके विरूध छत्तीसगढ पंचायत राज अधिनियम, 1993 की धारा 77 (1) के तहत कर वसुली की कार्यवाही की जाएगी। बताया जाता है कि उक्त सोसायटी का संचालन भाजपा नेता द्वारा किया जा रहा है।