घट जाएगा 8 किमी. का फासला, जयंत की मेहनत ला रही है रंग
दुर्ग। दुर्ग जिला पंचायत सदस्य एवं युवा नेता जयंत देशमुख का संघर्ष एवं मेहनत रंग लाने लगी है। बेलौदी से भेड़सर पहुंच मार्ग के लिए वर्षों से मांगों को लेकर आंदोलन करने के बावजूद उपेक्षित रहे क्षेत्र के लोगों को सत्ता परिवर्तन के साथ ही विकास की मुख्य धारा में जुडऩे का अवसर प्राप्त होने लगा है। दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बेलौदी-भेड़सर कच्ची सड़क को एक नई सड़क की तोफा दी है। उक्त सड़क के मानक लंबाई 2 किलो मीटर अनुमानत राशि 348.61 लाख रूपए लगभग होगी। आगामी बजट में उक्त मार्ग के निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति हेतु लोक निर्माण विभाग दुर्ग के द्वारा प्रमुख अभियंता रायपुर छ.ग.को भेजा जा चुका है। आगामी सत्र से इस नई सड़क का निर्माण कार्य आरंभ किया जा सकता है। बता दें की उक्त सड़क जिससे बेलौदी और भेड़सर की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है जिसे तय करने के लिए ग्रामीणों को नगपुरा होते हुए जाना पड़ता है जो करीब 10 किलोमीटर की दूरी है। इस नए सड़क की स्वीकृति से 8 किलोमीटर का सफ र एवं समय दोनों की बचत तो होगी क्षेत्र में किसान बाहुल्य होने से किसानों को भी लाभ मिलेगा। उक्त जानकारी क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य जयंत देशमुख ने साझा किया एवं क्षेत्र की जनता की ओर से आम जनता के हित में तत्पर, प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।