पोस्टमार्टम कक्ष के पास भारी अव्यवस्था… बैठने की व्यवस्था न होने से परिजनों को घण्टो रहना पड़ता है खड़े…
ध्रुव द्विवेदी
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में चीर घर के पास अव्यवस्था होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस सम्बंध में कई बार स्थानीय लोगों ने शहर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण भी कराया लेकिन इस ओर कभी कोई पहल नहीं कि गई।
मनेन्द्रगढ़ के केंद्रीय चिकित्सालय के पीछे शासकीय चीर घर बना हुआ है। यहाँ संदेहास्पद मृत्यु ,सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति का शव विच्छेदन किया जाता है। शव विच्छेदन गृह के पास बैठने की व्यवस्था नहीं है जिसके चलते शव के साथ गये परिजनों व अन्य लोगों को काफी असुविधा होती है। शव विच्छेदन में 4 से 5 घंटे का समय लगता है, ऐसे में वहाँ होने वाली परेशानियों का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।इस संबंध में आमजनों ने क्षेत्र के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से सार्थक पहल किये जाने का अनुरोध किया है।