♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ऐतिहासिक भीड़ की उपस्थिति में दहन हुआ 60 का रावण…गगन भेदी आतिशबाजी ने लोगो का मन मोहा… कोरिया सर्व विकास समिति व संजय अग्रवाल के तत्वावधान में हुआ शानदार दशहरे का आयोजन… म्यूजिकल ग्रुप ने देर रात तक शमां बांधा…

अनूप बड़ेरिया
कोरिया सर्व विकास समिति व संजय अग्रवाल के तत्वधान में इस वक्त रामानुज मिनी स्टेडियम में अब तक की ऐतिहासिक भीड़ के साथ दशहरे का शानदार आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, जिला कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस कप्तान विवेक शुक्ला,भाजपा जिला अध्यक्ष तीरथ गुप्ता, संजय अग्रवाल, मनोज गुप्ता, नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल, विपिन बिहारी जायसवाल, देवेंद्र तिवारी, प्रदीप गुप्ता, पंकज गुप्ता, आशीष डबरे, अनुराग दुबे, एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला उपस्थित रहे।
इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने कहा बैकुंठपुर में दशहरा का पर्व मनाने की परंपरा रियासत काल से चली आ रही है ।आपसी भाईचारे  के साथ यह परंपरा अनवर चालू रहनी चाहिए।
भाजपा जिला अध्यक्ष तीरथ गुप्ता ने कहा कि यह युवाओं का जोश और जुनून  व शहर के सकारात्मक सोच वाले प्रतिष्ठित व्यापारी संजय अग्रवाल के सहयोग से लगातार 13 वर्ष रावण दहन के दशहरे आयोजन को भव्य रुप देना संभव हो पाया है ।
कार्यक्रम के आयोजक के रूप में संबोधित करते हुए संजय अग्रवाल ने कहा कि जब पिछले 12 वर्षों से शहर में दशहरे के इस भव्य आयोजन की परंपरा आरंभ हुई है तो हम सब यह नैतिक जिम्मेदारी है यह परंपरा लगातार बने रहे।
रावण दहन के पूर्व गगनभेदी भव्य आतिशबाजी ने उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया लगभग 1 घंटे तक रंग बिरंगी आतिशबाजियों ने आसमान में अपनी कला बाजियां दिखाई।
इस दौरान मंच पर आकर्षक नृत्य व संगीत ने लोगों का मन मोह लिया जबलपुर इंदौर भोपाल व मुंबई से आए डांस कलाकारों ने नए पुराने गानों पर शानदार परफॉर्मेंस कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के बीच में मुख्य अतिथि के द्वारा रावण का दहन किया गया। इस दौरान 50-50 फिट के मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले का दहन किया गया। भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता व हनुमान बने बच्चों ने भी लोगों का मन मोह लिया।
दशहरे के आयोजन में पहली बार इतनी ऐतिहासिक भीड़ रही रामानुज मिनी स्टेडियम में पैर रखने की भी जगह नहीं बची थी चारों ओर मेला का लगा हुआ था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सड़क पर घंटों जाम लगा रहा है। कोरिया पुलिस शानदार व्यवस्था की वजह से किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नजर नहीं आई। दूरदराज से आए दर्शकों ने इस भव्य कार्यक्रम की काफी सराहना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज गुप्ता, परवेज आलम, विवेक गुप्ता,नवीन सोनी, हर्षल गुप्ता, राजीव रंजन श्रीवास्तव, विक्की पासवान, हैप्पी अवधिया, अरशद खान, प्रशांत शिवहरे, सीमांत रामावत व अन्य का सराहनीय योगदान रहा। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close