
CM का हेलीकॉप्टर 12 बजे पहुंचेगा कोरिया..बहरासी में…रात रुकेंगे बैकुंठपुर में..
CM भूपेश बघेल के बहुप्रतीक्षित कोरिया दौरे को लेकर कोरियावासियो में बड़ी उत्सुकता है।

लोगो मे ज्यादा उत्सुकता इस बात की है कि बड़ी सौगात क्या सौगात मिलेगी.? और क्या कोई भ्रष्ट सरकारी नुमाइंदा निपटेगा।

CM भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर द्वारा विकासखंड भरतपुर के ग्राम बहराची में उतरेंगे। उसके बाद रामगढ़, रजौली के कार्यक्रम पश्चात CM शाम लगभग 6 बजे बैकुंठपुर के नगर पालिका द्वारा बनाए गए वार्ड क्रमांक 15 में इंदिरा पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद CM स्थानीय विश्राम गृह बैकुंठपुर में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे तथा रात्रि विश्राम बैकुंठपुर विश्राम गृह में ही होगा। अगले दिन 29 जून को उनका विधानसभा मनेंद्रगढ़ में प्रवास होगा।

अफसरों-कर्मचारियों की शिकायत, बनी लिस्ट.?- सूत्रों के मुताबिक CM भूपेश बघेल से कई सरकारी अफसरों व कर्मचारियों की शिकायत कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं द्वारा की जाएगी। इसके लिए बकायदा नाम और कारनामों की सूची भी तैयार होना बताया जा रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि जो अफसर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को तबज्जो नही दे रहे हैं उनकी भी क्लास लगवाई जाएगी.?