IG डांगी ने थानेदारों की लगाई क्लास..सख्त लहजे में कहा जुआ, सट्टा, नशे का कारोबार के खिलाफ अभियान… गुंडों के खिलाफ सख्त एक्शन…जिला बदर..
अनूप बड़ेरिया
बिलासपुर व सरगुजा रेंज के IG रतन लाल डांगी ने आज सरगुजा जिले के थाना व चौकी प्रभारी की पुलिस ऑफिसर्स मेस अम्बिकापुर में मीटिंग ली।
IG डांगी ने सभी थाना प्रभारियों को DGP व शासन की प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए सख्त लहजे में हिदायत देते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों जैसे जुआ, सट्टा, नशा के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करे। महिलाओं से संबंधित मामलों की जांच शीग्रता से करे। आम लोगों की शिकायतें तत्काल सुने। क्षेत्र के सभी गांव में महीने में कम से कम एक बार जरूर भ्रमण करे।
IG ने आगेे कहा निगरानीशुदा बदमाशों एवं अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखे, आम जगहों पर गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। जिला बदर के केस बढ़ाएं। जमीन संबंधी शिकायतों पर तुरंत संज्ञान ले। सरकारी मोबाइल हमेशा चालू रहे एवम् कोई भी कॉल करे तो अटेंड भी करे।
उन्होंंने कहा थाने के सभी रिकॉर्ड को अद्यतन करे।खुद को अनुशासित भी रखने कि हिदायत दिया।
मीटिंग में सरगुजा एसपी अमित कांबले,चंचल तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी पैंकरा उपस्थित रहे।