♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सत्य एवं अहिंसा का पाठ बचपन में घर से शुरू होता है… यदि घर में ही बच्चों के मन में यह बात डाल दी जाये… तो वे बड़े होकर कभी भी झूठ नहीं बोलेंगे और न ही हिंसा करेंगे..  एमएलए अम्बिका सिंहदेव ने आमापारा में गांधी विचार यात्रा का किया शुभारंभ…

अनूप बड़ेरिया

बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने मुख्य अतिथि की आसंदी से महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर  विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम आमापारा में गांधी विचार यात्रा का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने  महात्मागांधी के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्य एवं अहिंसा का पाठ बचपन में घर से शुरू होता है। यदि घर में ही बच्चों के मन में यह बात डाल दी जाये तो वे बड़े होकर कभी भी झूठ नहीं बोलेंगे और न ही हिंसा करेंगे। इस दौरान अतिथियों ने प्लास्टिक के उपयोग न करने एवं अपने घर, गांव, शहर, राज्य व देश को साफ एवं स्वच्छ रखने की अपील की। 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित गांधी विचार यात्रा के शुभारंभ अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत शिशुवती एवं गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन मुख्य अतिथिओं द्वारा परोसा गया।  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सार्वभौम पीडीएस योजना के तहत एपीएल राशन कार्ड का वितरण भी मुख्य अतिथिओं द्वारा दिया गया।
इसके अलावा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र, स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मरीज के पोषण के लिए फूड बाक्स, किसान पुस्तिका, मुआवजा राशि के चेक का वितरण किया गया। इसी तरह हेलमेट पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों को सम्मानित भी किया गया। 
कार्यक्रम के बाद विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव के नेतृत्व में गांधी विचार यात्रा की पैदल रैली ग्राम आमापारा से चारपारा तक संपन्न हुई।
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला पीसीसी सचिव वेदांती तिवारी, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह, नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, ब्रजवासी तिवारी, शहर अध्यक्ष दीपक गुप्ता , जनपद पंचायत अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह नेताम, जिला सचिव सुरेंद्र तिवारी , आशीष डबरे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष  मनिंदर कौर,  संगीता राजवाड़े, रवि राजवाड़े , एल्डरमैन मनोज दुबे , एल्डरमैन रामायण सिंह , पार्षद कुलविंदर कौर , सिद्क़्क़ी , आफ़ताब अहमद , एल्डरमैन राजीव गुप्ता, युवा कांग्रेस विधानसभा संयोजक आयुष पांडेय व कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष लाल दास महंत सहित अनेक नगरवासी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close