आखिरकार जिंदगी की जंग हार गयी कटगोड़ी की छात्रा…एकतरफा प्यार में युवक ने स्कूल से निकलते ही छात्रा पर कर दिए थे चाकू से अनगिनत वार… रायपुर अस्पताल में दम तोड़ा…खुद भी लगा ली थी फांसी…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के कटगोड़ी में चाकू के ताबड़तोड़ वार से गंभीर रूप से घायल पीडिता छात्रा आखिरकार राजधानी रायपुर स्थित नारायणा अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गई।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने शुक्रवार की सुबह दम तोड दिया। मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र तिवारी रायपुर स्थित अस्पताल पहुंचकर शव के पोस्टमार्टम और गृहग्राम वापस लाने की औपचारिकता पूरी करवाई। बीते 8 दिनों से उसका उपचार किया जा रहा था। हॉस्पिटल में पीडिता के परिजन उपस्थित रहे।
यह था मामला
कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र में 4 अक्टूबर 2019 को दोपहर ढाई बजे त्रिमाही परीक्षा देकर केन्द्र से बाहर निकल रही 11वी की छात्रा को पहले भी परेशान करने वाले सुरेश राजवाड़े ने बेतहाशा 16-17 बार चाकू से हमला कर दिया था। चाकू के कई वार से घायल पीड़िता लहूलुहान हो कर गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल बैकुंठपुर भर्ती कराया। हालत में कोई सुधार नहीं होने के कारण उसे अंबिकापुर भेजा गया, परन्तु कई अंदरूनी चोटें होने के कारण उसे रात में ही रायपुर रेफर कर दिया गया। इधर, चाकूओं से वार करने वाला सुरेश अपने घर पहुंच कर फांसी पर झूल गया था।