
ब्रेकिंग::कोरिया जिला कांग्रेस की सूची में रार::नही थम रहा विवाद…अब पटना क्षेत्र के इस दिग्गज ने भी दिया इस्तीफा…सीनियर हाशिए पर…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की जारी सूची इस बार जिला अध्यक्ष नजीर अजहर की गले की फांस बनती नजर आ रही है। दरअसल जब से यह सूची जारी हुई है तभी से इस सूची में विवादों का रूप धारण कर लिया है और लगातार इस्तीफ़ा का दौर जारी है। केल्हारी क्षेत्र के मकसूद आलम, विधायक प्रतिनिधि बृजवासी तिवारी, साहब अख्तर सिद्दीकी, शारदा दुबे के बाद अब पटना क्षेत्र के दिग्गज नेता व पूर्व बीडीसी सदस्य तथा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष ईश्वर दयाल सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी में संयुक्त सचिव का पद दिया गया था, जबकि इसके पहले वह महामंत्री के पद पर पदस्थ रहे।

उन्होंने page11 को बताया कि मुझे पद की कोई लालसा नहीं है। वह कांग्रेश के कर्मठ कार्यकर्ता हैं और कांग्रेस के लिए काम करते रहेंगे। लेकिन जिस प्रकार सीनियर के ऊपर जूनियर को तवज्जो दी गई है उससे वह आहत है।
उल्लेखनीय है कि इस बार कांग्रेस की कार्यकारिणी में सभी को खुश करने के चक्कर में पदाधिकारियों को नियुक्ति की गई है इसी वजह से अनेक वरिष्ठ कांग्रेसियों को डिमोशन कर उनके ऊपर जूनियर कांग्रेसियों को प्रमोट किया है गया है यही वजह है कि वरिष्ठ कांग्रेसी अब नाराज नजर आ रहे हैं। अपने कार्यकाल की चौथी पारी में जिला अध्यक्ष नजीर अजहर काफी बेबस व बिखरे-बिखरे नजर आ रहे हैं। जिससे साफ जाहिर है कि सत्ता संगठन पर भारी पड़ रहा है। जिला अध्यक्ष मन मसोसकर भारी मन से काम कर रहे हैं। यही वजह है कि अनेक कांग्रेसी दबी जुबान में यह भी कह रहे हैं कि आगामी नगर पालिका चुनाव में भी शायद जिलाध्यक्ष महज औपचारिक भूमिका में ही नजर आएंगे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ के हर एक जिले में इसी फॉर्मेट पर कार्यकारिणी का गठन किया गया है।सभी को मौका दिया जाता है। जूनियर भी अपनी सक्रियता से सीनियर से आगे निकल रहे हैं। यही वजह है कि कोई 20 साल में विधायक नहीं बन पाता है और कोई4 साल में ही विधायक बन जाता है।


