♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

स्वच्छता ही सेवा संकल्प पर आधारित.. विशाल विज्ञान प्रदशर्नी का आयोजन..स्वामी आत्मानंद में..

 

लालदास महंत कल्ला की रिपोर्ट

कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदशर्नी का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग जिला कोरिया चेट ब्रेक थ्रू साइंस सोसाईटी कोरिया के संयुक्त रूप से किया गया । गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा संकल्प द्वारा धारित करते हुए वेस्ट मटेरियल से बच्चों ने शानदार विज्ञान माडल बनाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक  भैयालाल राजवाड़े कार्यक्रम की अध्यक्षता में कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री पूजा शर्मा  कृष्ण बिहारी जायसवाल जिला अध्यक्ष भाजपा, श्रीमती वंदना राजवाड़े जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सौभाग्यवती सिंह जनपद पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती आशा महेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ० आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

विज्ञान प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान अतिथियों ने बच्चों से बात की उनसे प्रश्न पूछे तथा उनकी हाजिर जबाबी से काफी प्रसन्न हुए। अपने उद्बोधन में श्रीमान कलेक्टर ने बच्चों को समाज में स्वच्छता निर्धारित करने आवश्यक समझाईश दी एवं उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकानाएँ दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने स्वच्छता पर अपने जापान यात्रा का अविस्मरणीय संस्मरण बच्चों के साझा कर उन्हे भविष्य को शुभकामानाएं दी। कार्यक्रम में सम्पूर्ण जिले से 150 से अधिक माडल बच्चों ने प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चो को जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता ने पुरस्कार प्रदान किए।

कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी  जितेन्द्र गुप्ता ने आभार प्रगट किया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी बैकुण्ठपुर दीपिका नेताम, तहसीलदार बैकुण्ठपुर अमृता सिंह, तहसीलदार सोनहत विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य तथा सेजेस खरवत के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close