
कंवर समाज के युवा व्यवसायी एवं भाजपा नेता मोहित पैकरा को सरगुजा में किया गया सम्मानित…
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/कोरिया जिले बैकुंठपुर ग्राम पंचायत आमापारा के कंवर समाज के युवा व्यवसायी राईस मिल संचालक एवं समाज के उपाध्यक्ष मोहित पैकरा को सरगुजा जिले के माता राज मोहनी देवी भवन अंबिकापुर में सम्मानित किया गया है। यह सम्मान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय के हाथो कंवर समाज के एक दिवसीय सम्मेलन के दौरान दी गई। इस अवसर पर समाज के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। एक दिवसीय सम्मेलन के दौरान समाज के प्रति भावाना छात्र-छात्राएं एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मुख्य अतिथियों के द्वारा शाल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश निरी,सांसद सरगुजा चिंतामणी महाराज,नंदकुमार साय,रामसेवक पैकरा,भरत साय, श्रीमती स्वधा साय,श्रीमती गोमती साय सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।