♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एनटीपीसी लारा की समाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक और पहल … जशपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधा के विकास के लिए कलेक्टर और एनटीपीसी लारा के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर … स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रचर होगा मजबूत 

रायगढ़।

 

एनटीपीसी लारा के द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को लगातार अनवर आगे बढ़ा रहा है। एनटीपीसी लारा के द्वारा अब जिले की स्वास्थय सुविधाओं के विकास में मदद करेगा इससे जशपुर जिले की स्वास्थय का इंफ्रास्ट्रूचर मजबूत होगा।

इसे लेकर बीते 26 अक्टूबर 2024 को छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जशपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधा के विकास के लिए जिला कलेक्टर, जशपुर (छत्तीसगढ़) और एनटीपीसी लारा के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते पर रवि मित्तल, आईएएस, जिला कलेक्टर (जशपुर) और रविशंकर, महाप्रबंधक (परियोजना) एनटीपीसी लारा के जाकिर खान, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। जिला कलेक्टर, जशपुर ने छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधा के विकास के लिए एनटीपीसी लारा की पहल की सराहना की।

इस समझौते के तहत एनटीपीसी लारा जशपुर जिले में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित अस्पताल के उन्नयन और विस्तार द्वारा उन्नत स्वास्थ्य देखभाल सुविधा प्रदान करने के लिए 35.53 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इस उन्नयन कार्य के पूरा होने के बाद जशपुर जिले और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।

उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी लारा छत्तीसगढ़ का एक विकासशील बिजली सयंत्र है, जिसकी उत्पादन क्षमता 1600 मेगावाट है। यह स्टेशन द्वारा क्षमता वर्धन की दिशा में कार्य चल रहा है। जिसके अंतर्गत 800 मेगावाट क्षमता के 02 और इकाइयों की स्थापना की जा रही है । यह स्टेशन छत्तीसगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उत्पादित बिजली का बड़ा भाग, यानि आधा हिस्सा छत्तीसगढ़ को दिया जाता है और बाकी बच्चे बिजली को पश्चिमी भारतीय राज्यों को भेजा जाता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close