समाज सेवक एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल के द्वारा चाय और बिस्किट वितरण किया गया..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/ जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में छठ महापर्व खास तौर पर बिहार झारखंड पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश और खास कर कोरिया जिले बैकुंठपुर में सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के लिए भक्तों व्रतियों का उमंग उत्साह देखते ही बनता है। पहले दिन नहाए खाए की परंपरा के साथ इसके अगले दिन खरना पूजा होती है इसके बाद निर्जला व्रत की शुरुआत होती है। अगले शाम डूबते सूरज को अर्थ देने के साथ-साथ अंतिम दिन उगते सूरज को अर्थ देने का विधान है। सूर्य देव को समर्पित छठी मैया का त्यौहार चार दिन तक मनाया जाता है इस समय सुख शांति समृद्धि की कामना की जाती हैl
बैकुंठपुर कोरिया जिले में स्थित जोड़ा तालाब राम मंदिर बाजारपारा तालाब,गढ़ेलपारा छठ घाट,खुटनपारा छठ घाट में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ छठ घाट में विशेष तरह साज सज्जा सहित लाइटिंग पानी के फुहारे गुब्बारे से सजावट की गई गढ़ेलपारा छठ घाट में ढोल नगाड़ों आर्केस्ट्रा भी आयोजन किया गया छठ घाट में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए समाज सेविका एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल के द्वारा स्टॉल लगाकर चाय और बिस्किट का भी अपने हाथों से वितरण किया गया।
देवरहा बाबा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे के द्वारा स्टॉल लगाकर कॉफी का वितरण किया गया,और जयसवाल समाज के द्वारा चाय का वितरण किया गया,एवं ब्राह्मण समाज के द्वारा फूल का वितरण किया गया,छठ घाट पर पहुंचे बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े ने सभी को छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। दिए छठी मैया एवं सूर्यदेव सभी पर अपनी कृपा बनाएं रखें,सभी के जीवन में सुख एवं समृद्धि लाएं।