पनिका समाज की विशाल जनसभा.. अनुसूचित जनजाति आदिवासी में शामिल करने ज्ञापन सौपेगे..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर प्रेमाबाग में 8 दिसंबर दिन रविवार समय 11:00 से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें पनिका समाज को अनुसूचित जनजाति आदिवासी में शामिल करने माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है पनिका समाज अविभाजित मध्यप्रदेश में अनुसूचित जनजाति आदिवासी में शामिल था किंतु शासन द्वारा 8 दिसंबर 1971 को तत्कालीन मध्यप्रदेश शासन द्वारा बिना सूचना व बिना कारण के आदिवासी पनिका समाज को पृथक कर पनिका समाज के अधिकारों का हनन किया गया है। तब से लेकर आज तक पनिका समाज के द्वारा पनिका समाज के हितों की अनदेखी करने को अनुसूचित जनजाति आदिवासी में शामिल करने आंदोलन किया जा रहा है। इस संबंध में समाज के लोगों के द्वारा बैठक भी आयोजित किया जाता रहा है।जिसमें पनिका समाज के सभी महानुभाव से विशेष आग्रह करते हुए समय का विशेष ध्यान देते हुए पहुंचने सभी को आदेशित किया गया है।