![](https://page11news.com/wp-content/uploads/IMG-20241204-WA0089-780x405.jpg)
हिंदू रक्षा मंच की जन आक्रोश रैली भारी संख्या में हिंदू संगठन ने निकाली रैली..आमसभा..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/ जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में हिंदू रक्षा मंच के द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हैं अल्प संख्यओं पर अत्याचार के विरोध में प्रेमाबाग प्रांगण से कुमार साहब चौक तक जन आक्रोश रैली निकाली गई l इस रैली में बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए l और कुमार साहब चौक के पास कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा के साथ शुरू की गई l हिंदू रक्षा मंच के आयोजित सभा को विभिन्न हिंदू पदाधिकारीयो ने संबोधित किया l सभी ने एक स्वर में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के प्रति हो रहे अत्याचार का विरोध किया।