
रायपुर राजधानी नही छूराधानी::कांग्रेस ने किया मौन प्रदर्शन.भाजपा सरकार के एक साल..छत्तीसगढ़ बदहाल..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
बैकुंठपुर कोरिया/ जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में आज छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल 13 दिसंबर 2024 को पूरा हो गया। इस दौरान प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर रूप से बिगड़ गई। जनहित के मुद्दों पर सरकार की निष्क्रियता ने आमजनता को गहरे संकट में डाल दिया।
कांग्रेस ने जिला मुख्यालय कांग्रेस कार्यालय के सामने बैकुंठपुर में मौन प्रदर्शन करते हुए पोस्टरों के माध्यम से सरकार की असफलताओं को उजागर किया। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अपराधों में वृद्धि हुई, बेरोजगारी चरम पर है, और महंगाई ने आमजन के जीवन को असहनीय बना दिया है। स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति चिंताजनक है, जबकि किसान अपनी फसल के वाजिब दाम न मिलने से परेशान हैं।
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सरकार ने एक साल में केवल वादे किए, लेकिन उन पर अमल नहीं किया। इस प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस ने प्रदेशवासियों को भाजपा की नीतियों से हुए नुकसान को समझाने का प्रयास किया। जनभावना के अनुसार, राज्य में सुधार की सख्त जरूरत है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, महामंत्री बृजवासी तिवारी,ध्रुपद चौहान,ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, चंद्रप्रकाश राजवाड़े,बिहारी राजवाड़े, अनिल जायसवाल,विकास श्रीवास्तव,आशीष यादव,धीरज सिंह, यूसुफ इराकी, हीरालाल साहू, आशीष डबरे,संतोष गोयन,रामसाय सोरी,विजय चक्रधारी,लालदास महंत,दुर्गा प्रसाद, राहुल सोनमन एवं अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।