अभाविप के दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का हुआ समापन…महेंद्र प्रताप बने बैकुण्ठपुर नगर मंत्री…जिले भर के 70 कार्यकर्ता हुए शामिल…
जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित मानस भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का मंगलवार को समापन हो गया। कार्यकारिणी गठन के दौरान महेंद्र प्रताप सिंह को एबीवीपी बैकुंठपुर के नगर मंत्री बनाया गया। सूरजपुर से आए एबीवीपी के कोरिया विभाग संयोजक अभय तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन द्वारा हर वर्ष जिला अभ्यास वर्ग कार्यक्रम कराया जाता है। इस वर्ष भी 14-15 अक्टूबर को दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया ।जिसमें जिले भर से एबीवीपी के पदाधिकारियों समेत जिलेभर से 70 कार्यकर्ता शामिल हुए।
अभ्यास वर्ग के प्रथम दिवस में 4 सत्र आयोजित किए गए प्रथम सत्र उद्घाटन सत्र रहा । द्वितीय सत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख शशांक पांडे के द्वारा परिसर कार्य संबंधित विभिन्न जानकारियां कार्यकर्ताओं को दी। इसी प्रकार तृतीय व चतुर्थ सत्र कार्यकर्ताओं का आपसी चर्चा का सत्र रहा। सत्र में आए नगर के विशिष्ट समाजसेवियों के साथ रात्रिकालीन भोजन भी किया गया । इसी प्रकार दूसरे दिवस में व्यायाम खेल उपरांत होने वाले अन्य तीन सत्र की संपन्न हुए। द्वितीय दिवस जिला अभ्यास वर्ग का समापन दिवस रहा । समापन दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री आदिशेषु कुमार के द्वारा परिचय सत्र का संबोधन कर, तृतीय सत्र में कार्यकर्ताओं के बीच सैद्धांतिक भूमिका के संबंध में चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में नगर की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसमें नगर मंत्री के पद का प्रमुख दायित्व एबीवीपी बैकुंठपुर के सक्रिय कार्यकर्ता महेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा गया।नगर मंत्री बनने पर उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं बधाई दी गयी। इसी प्रकार नगर उपाध्यक्ष हेतु नीलेश साहू, रामनरेश तथा जयप्रकाश साहू को चुना गया । नगर सह मंत्री- संजय मिश्रा ,रामस्वरूप राजवाड़े, रंजीता पैकरा महाविद्यालय प्रमुख के रूप में आशीष साहू नगर तकनीकी प्रमुख-आदर्श साहू कला मंच-पारस खैरवार, जनजाति प्रमुख-आकाश सिंह, मीडिया प्रमुख-सुशील मलिक, नगर छात्रा प्रमुख-प्रज्ञा शिवहरे समेत सभी आए हुए कार्यकर्ताओं को एबीवीपी के प्रति अलग अलग पदभार सौंपे गये हैं तथा सक्रिय सदस्य के रूप में संदीप पटेल ,निहाल साहू ,नीलेश शर्मा, प्रिंस सोनी,अर्पित जयसवाल का नाम शामिल किया गया । इस प्रकार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम पश्चात जिले भर से आए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भोजन करा सम्मान के साथ विदाई दी गई।। कार्यक्रम में एबीवीपी के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।।