फोर व्हीलर में गवर्मेंट ऑफ इंडिया लिख कर…करते थे ऐसा घिनोना काम…की कोरिया पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर ही…धर दबोचा 10 आरोपियों को…

अनूप बड़ेरिया
कोरिया पुलिस ने एक और धमाकेदार सफलता हासिल करते हुए एसईसीएल का कबाड़ चोरी करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ 2 पिकप, 1 बोलेरो वाहन भी जब्त की है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी वाहन में गवर्मेंट ऑफ इंडिया लिख कर इन चोरियों की वारदात को अंजाम देते थे।

इस पूरे मामले में प्रेस को सम्बोधित करते हुए एडिशनल एसपी डॉ. पंकज शुक्ला ने बताया कि 16 अक्टूबर की देर रात्रि लगभग 2 बजे आरोपी शकील मनेन्द्रगढ़, हेतराम जनकपुर, शंकर दयाल कोरिया कॉलरी, कृष्णा सिंह कोरिया कॉलरी, मनोज गुप्ता झगराखांड, सन्त कुमार अमरपुर, राजनसिंह कोरिया कालरी, मन्ता प्रसाद लालपुर, रंजीत लालपुर व बाबूलाल कोरिया कॉलरी द्वारा एसईसीएल कटगोड़ी शाफ्ट से मॉनिटर 2 नग, सीपीयू 1, की बोर्ड 1, प्रिंटर 1, माउस 1, एनव्हीआर 1, वायरलेस एडॉप्टर 1 नग, पुराना ट्रेलिंग केबिल स्क्रैप मटेरियल कीमत 50 हजार रुपए चोरी कर ले गए। इतना ही नही आरोपियों ने लोहा रॉड से लैस हो कर एसईसीएल कटगोड़ी का हाता तोड़ कर अंदर प्रवेश एसईसीएल का पुराना लोहा स्क्रैप, कम्प्यूटर, सीसीटीवी की चोरी कर भारत सरकार को 50 हजार की क्षति पहुंचाई। सुरक्षा गार्ड शिव सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने भादवि की धारा 458, 380, 34 के अंतर्गत मामला दर्ज कर उक्त सभी 10 आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर 40 हजार का माल व 2 नग पिकप, 1 बोलेरो जब्त करने की कार्यवाही की हैं।

आईजी केसी अग्रवाल के द्वारा एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन व एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला, डीएसपी धीरेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में चरचा पुलिस , सोनहत व सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ा गया।
उक्त प्रकरण में सोनहत प्रभारी ओमप्रकाश साहू, आभाष मिंज, सतेन्द्र तिवारी, मुरारी सिंह, अजय मिश्रा, हेमंत मिंज, संजय सिंह चंद्रप्रताप यादव व उमेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।