चर्चा में मटन व मीट मार्केट हटाने के लिए श्रीराम सेना व गौ रक्षा वाहिनी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन… दीपावली व छठ पूजा के मध्य नजर मेन रोड से हटाकर अन्यत्र करने की मांग…
अनूप बड़ेरिया
नगरपालिका शिवपुर- चरचा मेन मार्केट हनुमान मंदिर के सामने मुख्य मार्ग पर मटन व मीट की दुकानों को हटाकर अन्यत्र किए जाने की मांग करते हुए आज गुरुवार को श्रीराम सेना एवं गौ रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने जिला कलेक्टर डोमन सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सदस्यों ने बताया कि दुर्गा पूजा के पूर्व श्रीराम सेना एवं गौ रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन देकर मुख्य मार्ग से मटन-मीट मार्केट हटाकर अन्यत्र किए जाने की मांग की गई थी। जिस पर मार्केट को हटाया गया था, लेकिन दुर्गा पूजा समाप्त होते ही फिर से मुख्य मार्ग पर ही मटन व मीट खुलेआम बिकने लगा।
राम सेना के संजय अग्रवाल ने बताया कि मुख्य मार्ग पर खुले में मीट व मटन बिकने से स्कूल जाते समय मासूम बच्चों की मनोदशा पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा समीठी हनुमान मंदिर जाते समय भक्तों की धार्मिक भावना भी प्रभावित होती है। बसंतराय देखा कि आगामी दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए शीघ्र ही मटन व मीट मार्केट को कहीं और स्थापित किया जाए। त्यौहारों में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। श्रीराम सेना एवं गौ रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने कलेक्टर से कहा है यदि शीघ्र ही मीट मटन मार्केट को नहीं हटाया गया तो हम सभी आंदोलन करने को बाध्य होंगे इस दौरान श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल, अरुण जायसवाल, बसंतराय, सुरेन्द्र सिंह छोटू, रोशन ओझा, संतोष शर्मा, पीयूष राजवाडे, अखिलेश गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।