
IPS,IFS रहे स्मार्ट व युवा IAS कुणाल होंगे कोरिया के नए जिपं CEO… देखिए तस्वीर…

अनूप बड़ेरिया
2017 बैच के आईएएस कुणाल दुदावत कोरिया जिला पंचायत के नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। उल्लेखनीय है कि आज जारी स्थानांतरण आदेश के अंतर्गत कोरिया जिपं की वर्तमान CEO श्रीमती तूलिका प्रजापति का स्थानांतरण बलरामपुर-रामानुजगंज जिला हो गया है। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर में लगभग 1 वर्ष तक सहायक कलेक्टर रहे हैं।
इसके बाद उन्होंने मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में फेज 2 प्रोफेशनल कोर्स पूरा किया। कोर्स पूरा करने के बाद शासन ने उन्हें बिलासपुर जिले में नियुक्ति प्रदान की। श्री कुणाल दुदावत आईआईटी मुंबई से कम्प्यूटर साईंस में स्नातक है। बता दे श्री दुदावत इसके पूर्व 2016 बैच में आईपीएस और पूर्व में आईएफएस भी रहे हैं व वर्तमान मे महासमुंद जिले के सराईपाली में SDM पद पर कार्यरत रहें हैं।