
नपं चुनाव::मतगणना की अजब-गजब शिकायत..घर मे था 9 वोट मिला 4..EVM पर संदेह..शिकायत के हुआ यह..पटना चुनाव..
अनूप बड़ेरिया
मतदान समाप्ति के पश्चात नगर पंचायत पटना में वार्ड क्रमांक 14 से निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पांशी पांडेय की ओर से लिखित शिकायत कर रिटर्निंग आफिसर से EVM गणना की जांच करवाने की मांग की. अभ्यर्थी ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि वह वार्ड क्रमाक 14 से प्रत्याशी थी, उसे सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह आबंटित था. उसके अनुसार उसके स्वयं के घर में 4 सदस्य तथा उसके चाचा के घर में 05 सदस्यों ने उसके पक्ष में मतदान किया है। इस प्रकार उसे कम से कम 9 वोट तो मिलने ही थे किन्तु उसे सिर्फ 04 वोट ही मिले जो कि जाँच का विषय है. गणना स्थल पर उपस्थित रिटर्निंग आफिसर उमेश पटेल ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुवे तत्काल गणना पत्रक मंगवाया और शिकायतकर्ता के सामने ही गणना पत्रक दिखाया। जिसमे उसे 09 मत प्राप्त हुवे थे. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके गणना अभिकर्ता द्वारा उसे बताया गया कि उसे केवल 04 वोट ही प्राप्त हुवे है ऐसे में उसे EVM पर संदेह हो गया इसलिए उसके द्वारा जांच हेतु आवेदन दिया गया था. रिटर्निंग आफिसर के जवाब से पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत वापस ले ली. उल्लेखनीय है कि इस वार्ड से कांग्रेस की रुचि सुजीत सोनी टाई के बाद लॉटरी से चुनाव जीत हासिल की हैं।