
जेल में भी आस्था का संगम..जिला जेल में बंदियों के लिए गंगा जल स्नान..
अनूप बड़ेरिया
महाकुंभ के पावन अवसर पर जब देशभर के श्रद्धालु प्रयागराज में पुण्य अर्जन कर रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने जेलों में निरुद्ध बंदियों को भी आध्यात्मिक शुद्धि का अवसर प्रदान किया। इसी क्रम में, जिला जेल बैकुंठपुर में गंगा जल स्नान का विशेष आयोजन किया गया, जिससे जेल परिसर भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित हो गया।
राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से पवित्र गंगा जल मंगवाकर जेल परिसर में अस्थायी घाट बनाया गया। बंदियों ने श्रद्धा और आस्था के साथ गंगा जल से स्नान किया और इस अद्भुत पहल के लिए राज्य सरकार और जेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
सहायक जिला जेल अधीक्षक आबिद रजा ने कहा, यह पहल उन बंदियों के लिए है, जो महाकुंभ में जाकर पुण्य अर्जन नहीं कर सकते। आध्यात्मिकता और सुधार के दृष्टिकोण से यह आयोजन सकारात्मकता और आत्मशुद्धि का अहसास कराएगा। इस दौरान माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक हो गया। बंदियों ने इस आयोजन को आत्मिक शांति का माध्यम बताया। इस तरह के आयोजन से बंदियों को आत्ममंथन और नैतिक उत्थान का अवसर प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार की इस अनूठी पहल को व्यापक सराहना मिल रही है और इसे सुधारात्मक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।