
जिपं सदस्य संगीता सोनवानी का रायपुर स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वागत..मिली बड़े नेताओं से..उधर कांग्रेस घर वापसी की राह…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता सोनवानी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया था। भाजपा प्रवेश करने के पश्चात रायपुर में भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि संगीता सोनवानी के आने से भाजपा को और मजबूती मिलेगी। वहीं इसके बाद संगीता सोनवानी ने पार्टी के कई शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात की।
लेकिन शुक्रवार को अटकलों का यह भी बाजार गर्म था कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता संगीता सोनवानी को मनाने में कामयाब हो गए हैं और वह राजीव भवन पहुंचकर एक बार पुन कांग्रेस प्रवेश करेंगी। लेकिन वह इंतजार करते रहे और संगीता सोनवानी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में राजधानी रायपुर में सिर्फ नेताओं से औपचारिक मुलाकात करते नजर आईं। संगीता सोनवानी ने कहा कि वह अब भाजपा के एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी की सेवा करेंगी।