
तीन तिलंगे मिलकर चला रहे जुआ फड़..जगह बदल-बदल के..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला के पटना थाना अंतर्गत कुडेली के एक बड़े जुआ फड़ में छापा पड़ने के बाद जुआरी कुछ दिन तक शांत रहे। लेकिन उनके हाथों की खुजली फिर आरम्भ हो गई। कुछ हारे हुए जुआरियों से मिली जानकारी के मुताबिक खरवत, कटगोड़ी और बिशुनपुर के तीन शातिर तिलंगे मिलकर चरचा थाना अंतर्गत जगह बदल-बदल कर खरवत, नगर और बिशुनपुर में जुआ फड़ का संचालन कर रहे हैं। जिसमे 2 लाख का रोजाना दांव लगता है और तीनों तिलंगे लभगभ 30 हजार की नाल खेलने आए जुआरियों से वसूल करते हैं। अब देखना यह है इस जुआ फड़ पर चरचा पुलिस की पैनी नजर कब पड़ती है।