अश्लील मैसेज प्रकरण.. आरोपी प्रोफेसर ने मानी गलती…कॉलेज प्रबंधन ने कर दी सेवा समाप्त… पीड़ित छात्रा ने पुलिस में नहीं की रिपोर्ट… इसलिए नहीं हुई पुलिसिया कार्यवाही..
ध्रुव द्विवेदी
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय में एक अतिथि व्याख्याता द्वारा छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के मामले ने तूल पकड़ लिया है । लेकिन इस मामले में पीड़ित छात्रा द्वारा लोक लाज के भय से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने के कारणआरोपी शिक्षक अभी भी खुली हवा में सांस ले रहा है ।
आपको बता दें कि मनेन्द्रगढ़ के शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पढ़ाने वाले अतिथि व्याख्याता दुर्गेश तिवारी ने कॉलेज की एक छात्रा को मैसेज कर उसके साथ अश्लील बातचीत की। जब पीड़ित छात्रा ने इस बात को लेकर महाविद्यालय की प्राचार्य एवं अपने परिजनों को शिकायत करने की बात कही तो आरोपी व्याख्याता ने छात्रा को जान से मारने तक की धमकी दे डाली। और तो और आरोपी ने छात्रा का महाविद्यालय परिसर में ही बलात्कार करने की बात लिख डाली। इस पूरे मामले को पीड़ित छात्रा ने महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के सदस्य रवि जैन के मोबाइल में भेज दिया ।जिसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी थाना मनेन्द्रगढ़ में दी।
इस मामले के संज्ञान में आने पर महाविद्यालय प्राचार्य ने इस पूरे मामले की जांच की वहीं आरोपी अतिथि व्याख्याता दुर्गेश तिवारी ने अनुशासन समिति के समक्ष अपनी गलती स्वीकारते हुए भविष्य की गलती न करने की बात कही। फिलहाल महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथि शिक्षक की सेवाएं समाप्त कर दी गई है और इस पूरे घटनाक्रम से उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है ।साथ ही विश्वविद्यालय प्रबंधन को भी पत्र लिखकर इस बात का अनुरोध किया जा रहा है कि उक्त आरोपी शिक्षक भविष्य में किसी महाविद्यालय अथवा शिक्षण संस्थान में अध्यापन कार्य न करा सके इस दिशा में भी कार्रवाई की जाए ।वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी थाना मनेन्द्रगढ़ में दी गई है। लेकिन खुद पीड़ित छात्रा के आगे ना आने के कारण इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि छात्रा द्वारा किसी तरह की शिकायत नहीं कराई गई है। छात्रा शिकायत दर्ज कराती है तो आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।