कबड्डी व तीरंदाजी के खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर…10 जिलों से आए खिलाड़ी..पूर्व विधायक चंपादेवी ने किया उद्घाटन… वनवासी विकास समिति का 3 दिवसीय आयोजन…
ध्रुव द्विवेदी
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ रेलवे फाटक के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले ने किया। वनवासी विकास समिति द्वारा आयोजित इस आयोजन में प्रदेशभर के तीरंदाजी व कबड्डी के खिलाड़ियों ने भाग लिया है।
वनवासी विकास समिति मनेन्द्रगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले ने किया ।इस मौके पर नीरज अग्रवाल, गुरप्रीत सिंह भाटिया , गणेश अग्रवाल ,सुरेश जायसवाल ,नरोत्तम शर्मा ,तुलसी तिवारी, रितेश देशमुख समय समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।इस मौके पर उपस्थित पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस प्रकार शिक्षा से मनुष्य की बुद्धि का विकास होता है उसी प्रकार खेल से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है।समिति दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले वनवासियों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है ।मैं इसके के लिए सभी को धन्यवाद देती हूं। अतिथियों के उद्बोधन के उपरांत श्रीमती पावले ने तीर चला कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । 3 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से प्रदेश भर के 10 जिलों से आए कबड्डी के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे ।
प्रतियोगिता का समापन 21 अक्टूबर सोमवार को दोपहर 3:00 बजे से होगा ।इस अवसर पर श्रीमती जया कर ,महेश्वरी सिंह ,मीनू सिंह ,सी एल नागवंशी, रितेश श्रीवास्तव ,जगदंबा अग्रवाल , मृत्युंजय सोनी ,नारायण रजक, महेंद्र जैन, परमेश्वर सिंह ,विवेक अग्रवाल ,कमल केजरीवाल , दिनेश्वर मिश्रा, रामचरित द्विवेदी,विनीत जायसवाल,प्रभात वर्मा, कुंदन लाल राणा ,हलधर नारायण पांडे ,आरडी दीवान, रामकृष्ण नामदेव,रवि, प्रवीण सिंह समेत काफी संख्या क्षेत्र के गणमान्य जन मौजूद रहे।