बिना काम के हाजरी लगाने बोला…मना किया तो…डण्डे से फोड़ दिया सर..
बिना काम के हाजरी लगाने बोला…मना किया तो…डण्डे से फोड़ दिया सर..
ध्रुव द्विवेदी मनेन्द्रगढ़
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में खेत में काम कर रहे एक मजदूर पर गाँव के ही एक व्यक्ति ने डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित को गम्भीर हालत में उपचार के लिए शासकीय अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसका उपचार जारी है।
घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनहरी ग्राम पंचायत के नगवापारा में प्रेमप्रताप पिता कृष्ण कुमार खेत मे मनरेगा के समतलीकरण करवा रहा था। इस दौरान गाँव का गणेश नामक व्यक्ति वह पहुँचा और उसने समतलीकरण के कार्य में अपनी हाजरी लगाने को कहा। इस पर प्रेम ने यह कहते हुए मना कर दिया कि जब तुमने काम नहीं किया तो तुम्हारी हाजरी कैसे लगा दूं। इस बात पर तैश में आकर गणेश ने पास में पडे डंडे से प्रेम पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में प्रेम के सर पर गंभीर चोट आई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल से वहां से भाग निकला। गम्भीर रूप से घायल मजदूर को उपचार के लिए मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
इस बारे में थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।